बिहार: केके पाठक को लेकर सियासत तेज, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा - जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटी मारते रहते हैं, वैसे ही उनके अधिकारी भी कर रहे हैं...

बिहार के पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने केके पाठक के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा हैं कि, उनका व्यवहार सौम्य नहीं है, जैसा बाकी अधिकारियों का होता है. उनकी कार्यप्रणाली दूसरे अधिकारियों से बिल्कुल ही अलग है. इस बात को सभी समझते हैं, लेकिन उनकी ईमानदारी और कार्यक्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं है.

बिहार: केके पाठक को लेकर सियासत तेज, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा - जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटी मारते रहते हैं, वैसे ही उनके अधिकारी भी कर रहे हैं...

PATNA : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बिहार विधानमंडल में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष भी केके पाठक के व्यवहार को लेकर नाराजगी जता रहें हैं. 

बता दें, बिहार के पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने केके पाठक के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा हैं कि, उनका व्यवहार सौम्य नहीं है, जैसा बाकी अधिकारियों का होता है. उनकी कार्यप्रणाली दूसरे अधिकारियों से बिल्कुल ही अलग है. इस बात को सभी समझते हैं, लेकिन उनकी ईमानदारी और कार्यक्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं है.

 मालूम हो, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एकबार फिर से निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि, ये रोजाना लेटर लिखते रहते हैं और कुछ भी बोलते हैं. मुख्यमंत्री लगातार केके पाठक को ईमानदार अधिकारी बताते हैं, लिहाजा इस बारे में नीतीश कुमार ही जानें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटी मारते रहते हैं, वैसे ही उनके अधिकारी भी कर रहे हैं.