प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दी बड़ी सौगात, 21. 54 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकसित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़ी सौगात दी है. नवादा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया. नवादा स्टेशन को 21. 54 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दी बड़ी सौगात, 21. 54 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकसित

NAWADA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़ी सौगात दी है. नवादा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया. नवादा स्टेशन को 21. 54 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जायेगा.

आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ी : कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर एवं नवादा सांसद चंदन सिंह और नवादा विधायक विभा देवी एवं वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ,नगर परिषद अध्यक्षा पिंकी देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे. स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

अमृत भारत स्टेशन योजना का मास्टर प्लान : अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक्तानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा.

10 दिनों के अंदर 02 लाख करोड़ बिहार क़ो मिलेगा : राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि नवादा स्टेशन का भविष्य स्वर्णिम है .आने वाले 10 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री द्वारा बिहार 02 सौ करोड़ का सौगात दिया जा रहा है ,जिससे कई विकास कार्ययोजना होंगे .उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़ो बिहार पर पुरा ध्यान है .पूरे भारत में लगभग 554 स्टेशनों का कायाकल्प होना है ,उसमें 100 से अधिक स्टेशन बिहार के शामिल किए गए हैं .हम सभी क़ो मिलकर एक दूसरे के सहयोग से नवादा का विकास में योगदान देना होगा।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट