नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, कलाकारों को मिलेगी तीन हजार रुपये मासिक पेंशन, पुनौराधाम के विकास को 882 करोड़ स्वीकृत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए बिहार के कलाकारों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन की घोषणा की है। इसके साथ ही, सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, कलाकारों को मिलेगी तीन हजार रुपये मासिक पेंशन, पुनौराधाम के विकास को 882 करोड़ स्वीकृत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए बिहार के कलाकारों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन की घोषणा की है। इसके साथ ही, सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। 

बैठक में मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना शुरू करने की भी मंजूरी दी गई है। बिहार की परंपराएं लोककला और हस्तकला पीढ़ी दर पीढ़ी गुरु.शिष्य परंपरा से ही चलती आई है। अब इस रिश्ते को फिर से मजबूती देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना को मंज़ूरी दी है। इसके लिए सालाना 1.11 करोड़ का प्रशासनिक खर्च मंजूर किया गया है। इस योजना के तहत परंपरागत हुनर, जैसे लोकगीत, शिल्प, चित्रकला, बांस कला जैसे क्षेत्रों में गुरु अपने शिष्यों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि बिहार की लोक परंपराएं फिर से जीवंत हो सकें।

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतपत्रों की छपाई पश्चिम बंगाल में राज सरकार के उपक्रम सरस्वती प्रेस लिमिटेडए कोलकाता द्वारा की जाएगी। वहीं, कैबिनेट की बैठक के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान मिलेगा। बिहार पुलिस के अधिकारी एएसपी रमाकांत प्रसाद की सेवा विस्तार की अवधि 1 वर्ष बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत लाभार्थियों को इंटर्नशिप की राशि 3 महीने से 12 महीने तक डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।