पटना में ज्वेलरी दुकानदार से रंगदारी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार

दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड के टी प्वांइट स्थित ज्वेलर्स दुकानदार से दो लाख रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पटना में ज्वेलरी दुकानदार से रंगदारी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार

DANAPUR: दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड के टी प्वांइट स्थित ज्वेलर्स दुकानदार से दो लाख रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार देव कुमार उर्फ देव सिंह, न्यू गोसाईटीला सुलतानपुर निवासी है। गिरफ्तार देव के पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोली, एक मोबाइल फोन व दस ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।

एएसपी दीक्षा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 25 फरवरी की रात गोला रोड टी प्वाइंट स्थित हरि कृष्ण ज्वेलर्स दुकानदार कुणाल कुमार से व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजकर दो लाख रूपये रंगदारी मांगा गया था।  दुकानदार के व्हाट्सएप पर वर्चुअल नंबर से ऑडियो मैसेज आया था। जिसमें अपराधी ने बेऊर जेल में बंद रवि गोप के नाम से दुकानदार से 2 लाख  रंगदारी मांगा करते हुए जान मारने की धमकी दिया गया था। जिसपर दुकानदार ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

एएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान व तकनीकी सहयोग से रंगदारी मांगने वाले देव कुमार उर्फ देव सिंह को न्यू गोसाई टोला सुलतानपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार देव के पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोली व दस ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम भी जब्त किया है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार देव लूट व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार देव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि जेल में बंद रवि गोप के नाम पर ऑडियो मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग किया था। गिरफ्तार देव के मोबाइल के विशलेषण व स्वीकारोक्ति बयान से इनके अन्य सहयोगियों का पता चला है।जिसका अनुसंधान किया जा रहा है और छापेमारी किया जा रहा है। छापेमारी में  थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज , पुअनि मंजीत कुमार ठाकुर व सिपाही सुधाशु कुमार समेत आदि शामिल थे।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट