बिहार विधानसभा में पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी
बिहार में विधानसभा भवन का शताब्दी वर्ष मनाया जाए जा रहा रहा है. इन 100 सैलून में विधानसभा ने कई उतार -चढ़ाव को देखा है। इसी को यादगार बनाने के लिए शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं।
1.
Nbc24 desk:- बिहार में विधानसभा भवन का शताब्दी वर्ष मनाया जाए जा रहा रहा है. इन 100 सैलून में विधानसभा ने कई उतार -चढ़ाव को देखा है।इसी को यादगार बनाने के लिए शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब भारत के प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा परिसर में आएंगे।
12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दोपहर बाद पटना पहुचेगें और बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के अवसर पर विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की पहल के बाद यह पहला मौका हैं जब देश के प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा में आ रहे हैं। इसके पहले अभी तक कोई भी प्रधानमंत्री विधानसभा परिसर में नहीं आये थे। प्रधानमंत्री पहली बार विधानसभा आ रहे हैं इसलिए तैयारी भी बड़ी की गयी हैं।