यूजीसी मामले पर सरयू राय का बड़ा बयान 'नए नियम से लोगों की भावना आहत हुई है'

झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने यूजीसी से जुड़े विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है, उसे बातचीत के ज़रिए आसानी से सुलझाया जा सकता है।

यूजीसी मामले पर सरयू राय का बड़ा बयान 'नए नियम से लोगों की भावना आहत हुई है'
Image Slider
Image Slider
Image Slider

झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने यूजीसी से जुड़े विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है, उसे बातचीत के ज़रिए आसानी से सुलझाया जा सकता है। यह कोई बहुत बड़ा मामला नहीं है, बल्कि यह भावनाओं से जुड़ा सवाल है। सरयू राय ने कहा कि यूजीसी द्वारा नियमों में जो नया परिवर्तन किया गया है, उससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि या तो यह फैसला वापस लिया जाएगा या फिर इसमें संशोधन किया जाएगा। उन्होंने साफ़ कहा कि नियमों में बदलाव कोई अंतिम चीज़ नहीं होती और इसमें परिवर्तन संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि सवर्ण समाज की ओर से आपत्ति जताई जा रही है और यह आपत्ति जायज़ है। वहीं अजीत पवार की मौत को लेकर ममता बनर्जी द्वारा सवाल उठाए जाने पर सरयू राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का यह बयान राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने वाला है।