नवादा में HDFC बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में एसपी ने किया रक्तदान, बोले- रक्तदान जरुर करें

नवादा शहर के प्रसाद बिगहा स्तिथ एचडीएफसी बैंक परिसर में बैंक द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका आयोजन एचडीएफसी बैंक टीम के द्वारा किया गया, जहां बैंककर्मी एवं अन्य लोगों के अलावे नवादा पुलिस अधीक्षक अम्बरिस राहुल ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

नवादा में HDFC बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में एसपी ने किया रक्तदान, बोले- रक्तदान जरुर करें

NAWADA: नवादा शहर के प्रसाद बिगहा स्तिथ एचडीएफसी बैंक परिसर में बैंक द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका आयोजन एचडीएफसी बैंक टीम के द्वारा किया गया, जहां बैंककर्मी एवं अन्य लोगों के अलावे नवादा पुलिस अधीक्षक अम्बरिस राहुल ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस दौरान एसपी ने बताया कि रक्तदान महादान है, सभी लोगों को डॉक्टर के सलाह लेकर तीन महीने बाद रक्तदान करनी चाहिए। एसपी ने बैंक के द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम की सरहाना करते हुए कहा यह एक आवश्यक कार्य है। इससे हम किसी का जीवनदान दे सकते हैं, रक्त कृतिम रूप से नहीं बनता। इंसानियत जिंदा रखकर किसी जरूरतमंद को जब आपना ब्लड देते हैं तो इससे बड़ा दान कोई और नहीं है। जब हर लोग ऐसे शिविर लगाकर सामूहिक रूप से रक्तदान करेंगे, कोई भी जरूरतमंद को अकाल मृत्यु नहीं होगा। उन्होंने अन्य लोगों को इसके लिए आगे आने की अपील किया।

शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को सभी शाखाओं में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है। जिसमें बैंक स्टाफ समेत अन्य लोग रक्तदान करते हैं। इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत अन्य बैंककर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट