सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से फिर एक कैदी फरार, पुलिसकर्मियों की ये लापरवाही आई सामने..?

सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच से फिर एक बार कैदी के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस राघोपुर निवासी सरफराज उर्फ गोलू और सरोज को बीते एक मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश के पहले उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए पीएमसीएच लेकर गई थी, जहां गिरफ्तार सरोज ने शौच जाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तार सरोज बाथरूम की टूटी खिड़की के रास्ते से फरार हो गया।

सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से फिर एक कैदी फरार, पुलिसकर्मियों की ये लापरवाही आई सामने..?

PATNA : सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच से फिर एक बार कैदी के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस राघोपुर निवासी सरफराज उर्फ गोलू और सरोज को बीते एक मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश के पहले उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए पीएमसीएच लेकर गई थी, जहां गिरफ्तार सरोज ने शौच जाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तार सरोज बाथरूम की टूटी खिड़की के रास्ते से फरार हो गया।

 इधर, काफी वक्त बाथरूम से बाहर सरोज के नहीं आने पर पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बाथरूम के अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में गांधी मैदान थाने के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पीरबहोर थाने में फरार सरोज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फरार आरोपित सरोज वैशाली जिले के राघोपुर रामपुर श्यामचंद गांव का रहने वाला है, जिसकी तलाश में गांधी मैदान थाना की पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल, फरार सरोज का कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। ऐसे में पटना पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से एक कैदी फरार हो गया है। फिलहाल गांधी मैदान थाने की पुलिस फरार सरोज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट