मालगाड़ी बेपटरी होने से दो दर्जन से जादा ट्रेनें जहां-तहां रुकी; रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मालगाड़ी बेपटरी होने से दो दर्जन से जादा ट्रेनें जहां-तहां रुकी; रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर। बिहार-यूपी सीमा पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से दो दर्जन से अधिक ट्रेनो को जहां-तहां रोका गया।
NBC 24 DESK - मालगाड़ी बेपटरी होने से दो दर्जन से जादा ट्रेनें जहां-तहां रुकी; रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बिहार-यूपी सीमा पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से दो दर्जन से अधिक ट्रेनो को जहां-तहां रोका गया। इस घटना के कारणवर्ष दिल्ली से आने वाली राजधानी सम्पूर्ण क्रांति विक्रमशिला श्रमजीवी संघमित्रा एक्सप्रेस के साथ ही नॉर्थ ईस्ट सीमांचल विभूति एक्सप्रेस तथा पंजाब मेल समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया है। सोमवार की अलसुबह करीब 3.45 बजे बिहार-यूपी सीमावर्ती डेहरी आन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो खाली वैगन बेपटरी हो गए। इस कारण अप एवं डाउन के साथ रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। अब रेलवे कि टीम मालगाड़ी को रेलखंड से हटाने में जोरो शोरो से जुटी है।