जयनगर-दानापुर के बीच अब रविवार को भी चलेगी इंटरसिटी

रेलवे जयनगर-जनकपुरधाम से दानापुर के बीच इंटरसिटी चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब रविवार को भी होगा। हाजीपुर जोन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया है

जयनगर-दानापुर के बीच अब रविवार को भी चलेगी इंटरसिटी
जयनगर-दानापुर के बीच अब रविवार को भी चलेगी इंटरसिटी

 NBC 24 DESK- जयनगर-दानापुर के बीच अब रविवार को भी चलेगी इंटरसिटी

रेलवे जयनगर-जनकपुरधाम से दानापुर के बीच इंटरसिटी चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब रविवार को भी होगा। हाजीपुर जोन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया है। वहीं सहरसा से पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी अब रोज चलेगी। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सहरसा से राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13227/ 13228 इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे ने रोजाना चलाने का निर्णय लिया है.  बताया जा रहा है कि हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेनों को रोज चलाने की प्रस्ताव दी  पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि जयनगर से दानापुर ट्रेन और सहरसा से राजेंद्र नगर ट्रेन का परिचालन रविवार को नहीं होता था. रेलवे बोर्ड के द्वारा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रविवार को होने से सीमावर्ती क्षेत्र को लोगों को लाभ मिलेगा. जयनगर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए दो इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15549 सुबह 5:25 बजे और 13225 सुबह 10: 50 बजे प्रस्थान करती है. दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस में 13225 को रविवार और 15549 को शनिवार को स्थाई तौर पर परिचालन नहीं होता है. भारतीय रेलवे द्वारा 13225/26 का परिचालन रविवार को करने के निर्णय को लेकर स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है. साथ ही लोगों ने कहा कि दोनों जगहों से इंटरसिटी एक्सप्रेस को सप्ताह के सातों दिन रोज चलाने से मिथिलांचल और कोसी सहित अन्य क्षेत्र के रेल यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा | यात्रियों को इससे काफी सहूलियत मिलेगा |