अटल जयंती पर सेवा का संदेश : पटना साहिब विधायक रत्नेश कुशवाहा ने अस्पताल में मरीजों के बीच किया फल का वितरण
विधायक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा है। उनकी जयंती के अवसर पर अस्पताल में मरीजों के बीच सेवा भाव से फल वितरण करना उनके आदर्शों को आत्मसात करने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश को एक नई दिशा दी और राजनीति में शुचिता, विचार और विकास को सर्वोच्च स्थान दिया।
PATNACITY : पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक रत्नेश कुशवाहा ने आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर विधायक रत्नेश कुशवाहा श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इलाजरत मरीजों के बीच फल वितरण कर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा है। उनकी जयंती के अवसर पर अस्पताल में मरीजों के बीच सेवा भाव से फल वितरण करना उनके आदर्शों को आत्मसात करने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश को एक नई दिशा दी और राजनीति में शुचिता, विचार और विकास को सर्वोच्च स्थान दिया।
इस अवसर पर विधायक ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार, अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आम जनता के कल्याण, सुशासन और देश के समग्र विकास के लिए निरंतर संकल्पित है। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधन, स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट
rsinghdp75