गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मुजफ्फरपुर में भीषण आग, जिंदा जल गए चार बच्चे
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत रामपुरमनी गांव में बुधवार को भीषण आग ने पूरे गांव को दहला दिया। आग की चपेट में आकर चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घर राख हो गए। इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव में चीख-पुकार और मातम का माहौल है।

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत रामपुरमनी गांव में बुधवार को भीषण आग ने पूरे गांव को दहला दिया। आग की चपेट में आकर चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घर राख हो गए। इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव में चीख-पुकार और मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार आग की लपटें इतनी भयावह थी कि चार बच्चों को काफी कोशिश के बावजूद बचाया नहीं जा सका। मृत बच्चों में तीन एक ही परिवार के थे। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। दमकल की दो गाड़ियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तबतक सबकुछ राख हो चुका था। घटना के बाद से गांव का माहौल बेहद मार्मिक है। पीड़ित परिवार की चीख-पुकार से वहां पहुंचे सभी लोगों का कलेजा दहल जा रहा है।
मुजफ्फरपुर जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी पंचायत में बुधवार के दोपहर हुए अगिनकांड पर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेब का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा है कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से अगलगी हुई है। इस हादसे में कुल चार बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। डीएम ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटनास्थल पर एसडीएम को भेजा गया है, डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।
यूडी केस दर्ज होने के पश्चात मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। डीएम ने कहां है कि जिला प्रशासन की तरफ से अगिनपीड़ितों के बीच कैंप लगाकर दो वक्त का भोजन दिया जाएगा। डीएम के अनुसार कुल 15-20 घर जले हैं। क्षति का आकलन कर पीड़ितों को अनुदान अनुग्रह राशि दी जाएगी। उधर, देर शाम तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल था। चारो तरफ चीत्कार मचा था। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का दौरा लगातार जारी है।