आखिर अचानक क्यों अपने पद से इस्तीफा दे दिए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, जानिये इसे लेकर उन्होंने क्या कहा?
बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर के बाद कहा कि, उन्होंने आलाकमान के नॉलेज में देने के बाद पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि, हम पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और पार्टी आलाकमान का जो निर्देश होगा, हम वही काम करेंगे.
PATNA : आज यानि बुधवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसे लेकर राजनीतिक गलियारें में चर्चा है कि, महेश्वर हजारी को जल्द ही नीतीश सरकार में मंत्री बनाया जायेगा. इसके कारण ही उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. इस्तीफे के बाद खुद महेश्वर हजारी ने बताया कि उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा क्यों दिया है.
बता दें, बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर के बाद कहा कि, उन्होंने आलाकमान के नॉलेज में देने के बाद पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि, हम पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और पार्टी आलाकमान का जो निर्देश होगा, हम वही काम करेंगे.
वही, जब उनसे पूछा गया कि, उनको मंत्री बनाने की चर्चा है तो इसपर उन्होंने कहा- यह सब फैसला आलाकमान को करना होता है. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, पार्टी का जैसा निर्देश होगा हम वही करेंगे. आलाकमान के हर निर्देश का पालन होगा, हम बिल्कुल नाराज नहीं है.
मालूम हो, नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना अभी बाकी है. फिलहाल सरकार में सिर्फ 9 मंत्री शामिल हैं. और जदयू सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की ओर से मंत्रियों के नाम तय नहीं होने के कारण कैबिनेट का विस्तार नहीं किया जा रहा है लेकिन इसी सप्ताह मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. नये मंत्रिमंडल में महेश्वर हजारी दलित तबके का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.