के के पाठक ने स्कूल निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक को किया निलंबित, 2 सहायक शिक्षकों का वेतन रोका
शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक ने सीतामढ़ी में शुक्रवार को डीएम-एसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं जिले के कई विद्यालयों का इन्होंने निरीक्षण किया..
SITAMARHI: शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक ने सीतामढ़ी में शुक्रवार को डीएम-एसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं जिले के कई विद्यालयों का इन्होंने निरीक्षण किया। जिसमें डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय खरका में एक बड़ी कार्रवाई की। जिसमें प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश को निलंबित किया गया, तो वहीं दो सहायक शिक्षक रोहित और रूपेश कुमार के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। बिना सूचना के ही तीनों शिक्षक गायब पाए गए।
वहीं दूसरी ओर MDM संचालक को भी 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जो ससमय विद्यालय में NGO के द्वारा बच्चों का MDM नहीं पहुंचाया गया था। हैरान करने वाली बात ये रही कि जिले में शिक्षा विभाग को पहले से ही जानकारी थी की अपर मुख्य सचिव का दौरा सीतामढ़ी में होना तय है। बावजूद जिले के कई विद्यालयों में अनियमितता पाई गई और के के पाठक द्वारा कार्रवाई की गई। इतना नहीं के के पाठक ने शिवहर दौरा के दौरान कमरौली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कंप्यूटर नहीं चलने से नाराज होकर कंप्यूटर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी पर एक लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया है ।
सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट