रिटायर्ड अफसर के घर लाखों के गहने एवं नगदी चोरी,एक गिरफ्तार।

नवादा जिला मुख्यालय के सब्जी बाजार स्थित एक घर में शनिवार की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। जहां चोरों ने सेवा निवृत्त सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मो एहसान सिको के घर को पूरी तरह से खंगाल दिया।

1.

Nbc24 desk:- नवादा जिला मुख्यालय के सब्जी बाजार स्थित एक घर में शनिवार की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। जहां चोरों ने सेवा निवृत्त सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मो एहसान सिको के घर को पूरी तरह से खंगाल दिया। 

4 लाख रुपये नकद, लाखों मूल्य के हार और अन्य गहने सहित कई महत्वपूर्ण कागजात की चोरी की गई। अच्छी बात ये रही कि एक चोर को पैदल गस्ती पर रहे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्त में आया चोर नगर के मुस्लिम रोड कसाई टोला निवासी प्रेम डोम के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी के कुछ रुपये और आभूषण बरामद हुआ है।

इस बाबत पीड़ित मो एहसान ने बताया कि रात में सोए अवस्था में घटना को अंजाम दिया गया। दरवाजा की कुंडी उखाड़कर चोर अंदर घुसा। कमरे में रहा गोदरेज को तोड़कर रुपये और गहने की चोरी की गई। ब्रीफकेस,अटैची भी चोर ले गए। जिसमें उनके कपड़े, पेंशन के कागजात सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखा था। पुलिस ही रात में घर पर आकर जगाई तो चोरी का पता चला।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में गिरफ्तार चोर ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम बताया है, जसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।

Image Slider
Image Slider
Image Slider