सीतामढ़ी के मिर्चाई पट्टी में आमसभा का हुआ आयोजन, बापू पुस्तकालय का हुआ नामकरण

सीतामढ़ी के वार्ड 10 में बापू पुस्तकालय के संदर्भ में एक आमसभा का आयोजन वार्ड पार्षद के मिर्चाई पट्टी स्थित आवास पर किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जनहित कार्य, समाज सेवा भावना के लिए बापू पुस्तकालय के सेवा समिति का नामकरण किया गया

सीतामढ़ी के मिर्चाई पट्टी में आमसभा का हुआ आयोजन, बापू पुस्तकालय का हुआ नामकरण
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SITAMARHI: जिले के वार्ड 10 में बापू पुस्तकालय के संदर्भ में एक आमसभा का आयोजन वार्ड पार्षद के मिर्चाई पट्टी स्थित आवास पर किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जनहित कार्य, समाज सेवा भावना के लिए बापू पुस्तकालय के सेवा समिति का नामकरण किया गया।

इस दौरान सर्वसम्मति से पुस्तकालय के कार्यकारणी अध्यक्ष नथुनी प्रसाद को बनाया गया जबकि महासचिव पारस गुप्ता, उपसचिव अनीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजू कुमार, महिला कोषाध्यक्ष उपमंती देवी को बनाया गया इसके साथ ही कानूनी सलाहकार प्रभात कुमार को बनाया गया है। रानी देवी वार्ड 10 के सदस्य हैं उन्हीं की अध्यक्षता में इस मौके पर आम सभा आयोजन हुआ।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला मौजूद थे। काफी दिनों से इस पुस्तकालय के नामकरण को लेकर प्रस्ताव रखा गया था। जिसको लेकर आज आमसभा का आयोजन कर इसपर निर्णय लिया गया।

सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट