बिहार विधानसभा चुनाव-2025 का एलान : दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तारीखों का एलान कर दिया है। इस बार राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा। वहीं, 14 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन यह तय हो जाएगा कि सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा।

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 का एलान : दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तारीखों का एलान कर दिया है। इस बार राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा। वहीं, 14 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन यह तय हो जाएगा कि सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा।

 चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार डिजिटल प्रक्रिया को और मजबूत किया गया है ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम मॉनिटरिंग और वोटर ट्रैकिंग सिस्टम को लेकर कई नई तकनीकें लागू की गई हैं। चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जदयू दफ्तर से लेकर आरजेडी कैंप तक में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

जदयू नेताओं ने कहा है कि 2025 में फिर से नितीश कुमार की सरकार बनेगी, तैयारी पूरी है और एनडीए इस बार भी मजबूत होकर मैदान में उतरेगा। बिहार की राजनीति में अब चुनावी माहौल गर्म है, सभी दलों ने बिगुल फूंक दिया है।

एक नजर में विस चुनाव :-

-छह और 11 नवंबर को होगी वोटिंग

-पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को

-दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को

-121 सीट पर छह नवंबर को चुनाव

-122 सीटों पर 11 नवंबर को चुनाव

-14 नवंबर को ही घोषित होंगे नतीजे

-पहले चरण का नामांकन 17 अक्टूबर से

-20 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि तय

-दूसरे चरण के लिए नामांकन 20 अक्टूबर से

-23 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि