पटना में मुसहर समाज के बेटे को अमेरिका के 200 सौ साल पुराने कॉलेज से मिला स्कॉलरशिप।

पटना के फुलवारी शरीफ का महदालित छात्र अमेरिका में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रहा हैं। अमेरिका के प्रतिशिष्टित ला फायेंट कॉलेज ने छात्र को छात्रवृति के रूप में ढाई करोड़ रूपए का अनुदान देने की घोषणा की हैं।

1.

Nbc24 desk:- पटना के फुलवारी शरीफ का महदालित छात्र अमेरिका में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रहा हैं। अमेरिका के प्रतिशिष्टित ला फायेंट कॉलेज ने छात्र को छात्रवृति के रूप में ढाई करोड़ रूपए का अनुदान देने की घोषणा की हैं। इस घोषणा के बाद पूरे गोनपुरा गाँव में ख़ुशी का माहौल है। 

मिली जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ में गोनपुरा गाँव के 17 वर्षीय महदालित छात्र प्रेम कुमार को अमेरिका के प्रतिष्ठित ला फायेंट कॉलेज द्वारा स्नात्तक की डिग्री हासिल करने के लिए 2.5 करोड़ रूपए की छात्रवृति मिली है। प्रेम कुमार अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता और गुरुजनों को धन्यवाद दिया। प्रेम कुमार ने बताया की लगभग 10 वर्ष पूर्व उनकी माँ कलावती देवी का देहांत हो गया था। उसके बाद से बराबर उन्होंने अपने पढाई को ही अपना कैरियर बनाया और आज जिस मुकाम पर प्रेम पहुंच गए है। वर्ष 1826 में स्थापित ला फायेंट कॉलेज को लगातार अमेरिका के शीर्ष 25 कॉलेजों में स्थान दिया गया है। इसे अमेरिअ के 'हिडेन आइवी' कॉलेजों की श्रेणी में गिना जाता है। प्रेम भारत में ऐसी उपब्धि हासिल करने वाले पहला महदालित छात्र होंगे। 

आपको बताते चले की प्रेम दुनिय भर के 6 छात्रों में से एक हैं जिन्हे ला फायेंट कॉलेज से प्रतिष्ठित 'डायर फैलोशिप' प्राप्त होंगी। ला फायेंट कॉलेज के अनुसार यह फेलोशिप उन चुनिंदा छात्रों को प्रदान की जाती है जिनमें दुनिया की कठिन से कठिन समस्याओ का समाधान निकलने के लिए आंतरिक प्रेरणा एवं प्रतिबद्धता हो।