पटना में BPSC TRE 3.0 रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, वन कैंडिडेट-वन रिजल्ट को लेकर BPSC ऑफिस घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
राजधानी पटना में सोमवार को BPSC TRE 3.0 के रिजल्ट से पहले महाआंदोलन किया। BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थियों ने वन कैंडिडेट-वन रिजल्ट की मांग की है।
PATNA: राजधानी पटना में सोमवार को BPSC TRE 3.0 के रिजल्ट से पहले महाआंदोलन किया। BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थियों ने वन कैंडिडेट-वन रिजल्ट की मांग की है। साथ ही रिजल्ट जारी होने से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की मांग करते हुए आंदोलन किया। इन मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने BPSC दफ्तर को घेर लिया है। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया है। BPSC दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
ये आंदोलन सोमवार को बेली रोड स्थित बीपीएससी ऑफिस पर शुरू हो गया, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का जुटान हुआ। हालांकि, आंदोलन के एलान को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। फिलहाल आंदोलनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को EOU दफ्तर के पास रोक दिया गया है। ये आंदोलन छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में हो रहा है।
शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि BPSC TRE 3.0 में सीटें खाली न रहे, इसके लिए वन कैंडिडेट-वन रिजल्ट की मांग करते हुए बीपीएससी ऑफिस पर आंदोलन कर रहे हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की एक और बड़ी मांग है कि रिजल्ट से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाए। इसके साथ ही बेल्ट्रॉन के खिलाफ महाआंदोलन की घोषणा की गई है जबकि बेल्ट्रॉन को धांधली की वजह से ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था। उसी बीपीएससी TRE 3.0 का OMR दिया गया है।
पटना से अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट