'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज , निब्बा निब्बी बोले लोग रणवीर-आलिया को देखकर

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक पोस्टर करण जौहर के बर्थडे के मौके पर उन्होंने रिलीज कर दिया हैं। सभी पोस्टर्स में काफी एनर्जेटिक लुक आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का देखने को मिल रहा है।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज , निब्बा निब्बी बोले लोग रणवीर-आलिया को देखकर

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज , निब्बा निब्बी बोले लोग रणवीर-आलिया को देखकर 

NBC24 DESK - 25 मई को 'कुछ कुछ होता है', 'कभी अलविदा न कहना', 'ऐ दिल है मुश्किल' से लेकर 'माय नेम इज खान' जैसी तमाम शानदार फिल्में बनाने वाले करण जौहर का बर्थडे हैं। वह इस बार 51 साल के हो गए हैं। साथ ही उन्हें बॉलीवुड में 25 साल भी पूरे हो गए हैं। इसी बेहतरीन जर्नी में वह एक और चांद लगाने के लिए तैयार हैं। इस खास मौके पर उनकी नई निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर्स में इस फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का लुक दिखाया गया है।

यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। साथ ही बताया जा रहा है कि करण जौहर 'कभी खुशी कभी गम' के बाद से अब ऐसी फैमिली ड्रामा फिल्म काफी समय बाद ला रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को हँसाने के साथ-साथ रूलाएगी भी। अगर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो रणवीर 'रॉकी' के रोल और वहीं आलिया 'रानी' के रोल में काफी अच्छे दिख रहे हैं। रणवीर का लुक तो बहुत ही एनर्जेटिक दिख रहा है तो वहीं आलिया भी माथे पर बिंदी लगाए काफी ज्यादा प्यारी दिख रही हैं। रणवीर और आलिया के पोस्ट पर कई फैंस ने कई तरह के कमेंट्स भी किया। कुछ ने पोस्टर्स की तारीफ कि तो कुछ ने इसे लेकर मज़ाक भी बनाया। साथ ही, एक फैन ने लिखा, 'रणवीर तो अपना ही लुक अच्छे से  निभा रहे हैं। वहीं एक ने लिखा, 'ये तो छपरी लुक की तरह लग रहा है।' एक यूजर ने तो ये भी कह दिया, ' ये निब्बा निब्बी की लवस्टोरी जैसी फिल्म लग रही है। आपको बता दे कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे स्टार्स भी दिखने वाले हैं।