शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान की रिलीज डेट की हुई घोषणा

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। शाहरुख खान की इस बिग बजट मूवी में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान की रिलीज डेट की हुई घोषणा

NBC24 DESK: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। शाहरुख खान की इस बिग बजट मूवी में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आने वाले हैं। पठान के मेकर्स की ओर से रिलीज डेट अनाउंसमेंट का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दीपिका और जॉन के लुक का खुलासा हो चुका है। वीडियो के लास्ट में शाहरुख खान की परछाई और उनकी दमदार आवाज सुनाई पड़ती है। इस वीडियो में शाहरुख खान ने झटके से अपना लुक दिखाने की कोशिश की है लेकिन उन्होंने वादा किया है कि जल्द ही फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनी पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होने वाली है।

टीजर में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने पठान को इंट्रोड्यूस करवाया है। टीजर की शुरुआत जॉन अब्राहम के एक धांसू डायलॉग से होती है। जॉन अब्राहम कहते हैं, 'हमारे देश में हम नाम रखते हैं धर्म या जाति से...पर उसके पास इनमें से कुछ नहीं था। तभी दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है और वह कहती हैं, 'यहां तक कि उसके पास कोई नाम रखने वाला भी नहीं था। अगर कुछ था तो यही एक देश...इंडिया।' इसके बाद शाहरुख खान का धमाकेदार डायलॉग आता है। पठान का टीजर के सामने आते ही शाहरुख खान के फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। टीजर देखते ही लोग पठान को ब्लॉकबस्टर बताने लगे हैं।