फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव का ‘बिगड़ा सिस्टम’ जहर कांड में नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
देश फेमस यूट्यूबरों में से एक और बिग बॉस विजेता एल्विस यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
NOIDA: देश फेमस यूट्यूबरों में से एक और बिग बॉस विजेता एल्विस यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने ये कार्रवाई की है। नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस पहले ही गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है। एल्विश यादव का केस नोएडा से लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एडीशनल डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एल्विश यादव पर में दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में पांच अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले पहले भी एल्विश यादव से पूछताछ की थी और मामले की जांच चल रही थी।
दरअसल 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों के जहर इस्तेमाल करने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें एल्विश यादव भी आरोपी थे। इस मामले में सांपों के जहर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें राहुल, टीटूनाथ, जकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। राहुल के पास से पुलिस को 20ml जहर मिला था। जानकारी के मुताबिक जब इस जहर को टेस्ट के लिए भेजा गया तो फोरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि ये जहर कोबरा का ही था। पुलिस का आरोप था कि एल्विश रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के साथ-साथ अपने शूट में भी सांपों का इस्तेमाल करते हैं।