बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत 17 पर एफआईआर दर्ज, बोले- डरने वाला नहीं..

बिहार के महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बीजेपी सांसद के खिलाफ मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा करने और थाने से जबरन दो ट्रैक्टर को छुड़ाने का आरोप लगा है।

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत 17 पर एफआईआर दर्ज, बोले- डरने वाला नहीं..

CHHAPRA: बिहार के महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बीजेपी सांसद के खिलाफ मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा करने और थाने से जबरन दो ट्रैक्टर को छुड़ाने का आरोप लगा है। जिसको लेकर बनियापुर के थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विसर्जन के दौरान बिना लाइसेंस का विसर्जन किया जा रहा था। उस पर भी ध्वनि विस्तार किया जा रहा था। जिसको लेकर प्रशासन ने दो ट्रैक्टर को डीजे सहित जप्त किया गया था। थानाध्यक्ष अपनी विधि व्यवस्था को लेकर के क्षेत्र के भ्रमण पर निकले हुए थे। आने के उपरांत महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा कुछ उपद्रियो के साथ थाना परिसर में पहुंचते हैं और दो ट्रैक्टर को जबरन वहां से छुड़ाकर लेकर चले जाते हैं। जिसका सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महाराजगंज सांसद सहित 17 लोगों को नाम जद कर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

वहीं इस मामले में महाराजगंज सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम कानून का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन उन्होंने जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन गाड़ियों पर कोई आर्केस्ट्रा नहीं था, केवल साउंड बॉक्स और हार्न था।

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट