बिहार दिवस को लेकर इतने दिनों तक गांधी मैदान में प्रवेश वर्जित, मॉर्निंग एवं इवनिंग वाकर्स की बढ़ी परेशानी

बिहार दिवस समारोह को देखते हुए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 17 से 24 मार्च तक आमलोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार दिवस (22-24 मार्च) समारोह के मद्देनजर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था एवं अन्य तैयारी के लिए गांधी मैदान में मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर्स सहित अन्य प्रयोजनों से आने वाले लोगों का प्रवेश तत्काल प्रभाव से 24 मार्च तक प्रतिबंधित किया जाता है।

बिहार दिवस को लेकर इतने दिनों तक गांधी मैदान में प्रवेश वर्जित, मॉर्निंग एवं इवनिंग वाकर्स की बढ़ी परेशानी

Patna : बिहार दिवस समारोह को देखते हुए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 17 से 24 मार्च तक आमलोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार दिवस (22-24 मार्च) समारोह के मद्देनजर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था एवं अन्य तैयारी के लिए गांधी मैदान में मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर्स सहित अन्य प्रयोजनों से आने वाले लोगों का प्रवेश तत्काल प्रभाव से 24 मार्च तक प्रतिबंधित किया जाता है। 

22 से 24 मार्च तक बिहार दिवस कार्यक्रमों के दौरान आमजन के प्रवेश के लिए गांधी मैदान खुला रहेगा। इस वर्ष बिहार दिवस का थीम 'उन्नत बिहार-विकसित बिहार' है। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था के मानकों के अनुसार तैयारी करने का निर्देश देते हुए सभी नागरिकों से इन कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेने की अपील की है। गांधी मैदान ने सुबह और शाम के वक्त टहलने और सैर सपाटा के लिए लोग पहुंचते हैं। ऐसे में अब 24 मार्च तक आमलोगों को मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। 

आपको बता दें कि 22 से 24 मार्च तक बिहार दिवस का आय़ोजन किया जाना है। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने 17 मार्च से 24 मार्च तक गांधी मैदान को मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर्स तथा अन्य प्रयोजनों से आनेवाले व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बिहार दिवस पर होने वाले विविध कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। 

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान में शिक्षा विभाग की ओर से बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। यह राजकीय समारोह गांधी मैदान में वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। इसके मद्देजनर शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की ओर से वृहद तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 17 से 24 मार्च 2025 तक मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर्स तथा अन्य प्रयोजनों से आनेवाले व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों के लिए केवल संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रवेश की इजाजत होगी। आमलोग बिहार दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान आएंगे।