अब पटना में गंगा तट पर मरीन ड्राइव का आनंद ले सकते है
पटना वासियों के लिए एक अच्छी खबर है अब मुंबई की तरह पटना में भी आप मरीन ड्राइव का मज़ा ले सकते है। राजधानी में गंगा ड्राइववे का निर्माण पूरा हो गया है। 24 जून को मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा उद्धघाटन किया जयेगा ।
1. राजधानी में गंगा ड्राइववे का निर्माण पूरा हो गया है। 24 जून को मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा उद्धघाटन किया जयेगा ।
Nbc24 desk:- पटना वासियों के लिए एक अच्छी खबर है अब मुंबई की तरह पटना में भी आप मरीन ड्राइव का मज़ा ले सकते है। राजधानी में गंगा ड्राइववे का निर्माण पूरा हो गया है। 24 जून को मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा उद्धघाटन किया जयेगा। वही सड़क निर्माण मंत्री नितिन नविन ने बताया की लोकनायक जेपी गंगा एक्सप्रेसवे योजना का काम समय पर पूरा हो गया है। पहले चरण का उद्धघाटन 24 जून को होगा। इसके तहत दीघा से पीएमसीएच तक पूरा कर लिया गया है। इसकी लम्बाई करीब 6 किलोमीटर है। पटना के इस मरीन ड्राइव को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। इस गंगा मार्ग को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे है।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 2013 में लोकनायक गंगा पथ का शीलनयांस किया था।इस परियोजना के लिए अब तक राज्य सरकार 1,390 करोड़ रूपए का वित्त पोषण कर चुकी है। वही हुडको ने अतिरिक्त 2000 करोड़ रूपए दिए है। दीघा से एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट तक की सड़क 5.9 किमी भूमि पर बनाई गई है।एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट से नसीरुद्दीन घाट तक 10.5 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है।
नसीररूद्दीन घाट से दीदारगंज चेक पोस्ट तक 2.9 किमी और दीदारगंज चेक पोस्ट से गोपालघाट तक 600 मीटर सड़क के खुलने से पीएमसीएच में मरीज़ों की आवाजाही के लिए एक्सक्लूसिव और 4 लेन रोड कनेक्टिवित्यहो जाएगी। वही गंगा दीघा पूल के किनारे से करीब 6 किलोमीटर की दूरी में सड़क के साथ-साथ सड़क के दोनों ओर 5 मीटर हरित पट्टी व 5 मीटर चौड़ा पैदल मार्ग बनाया गया है।
वही गंगा पैट से दीदारगंज जंक्शन तक कच्ची दरगाह बिदुपुर ब्रिज एप्रोच लोकनायक गंगा पथ से कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन ब्रिज का निर्माण दीदारगंज को आसान कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए गंगा पथ के अंत का निर्माण किया जा रहा है।