ड्रीम 11 ने नवादा के मिथुन की किस्मत का खोला ताला, 1183.5 अंक लाकर जीता चार करोड़

किस्मत का ताला खोलने के लिए प्रयास जरूरी है। इसी प्रयास ने बिहार के नवादा के अमीपुर गांव के रहने वाले एक युवक को करोड़पति बना दिया है। युवक का नाम मिथुन कुमार है जिसने रविवार को ड्रीम-11 में टीम बनाकर ये रुपये जीते हैं। आसपास के लोगों को पता चला तो सोमवार (19 मई, 2025) को लड़के को घर से हटाना पड़ा।

ड्रीम 11 ने नवादा के मिथुन की किस्मत का खोला ताला, 1183.5 अंक लाकर जीता चार करोड़

NAWADA : किस्मत का ताला खोलने के लिए प्रयास जरूरी है। इसी प्रयास ने बिहार के नवादा के अमीपुर गांव के रहने वाले एक युवक को करोड़पति बना दिया है। युवक का नाम मिथुन कुमार है जिसने रविवार को ड्रीम-11 में टीम बनाकर ये रुपये जीते हैं। आसपास के लोगों को पता चला तो सोमवार (19 मई, 2025) को लड़के को घर से हटाना पड़ा। 

ईंट-भट्टे पर काम किया, ट्रक भी चलाया : फिलहाल मिथुन कुमार का परिवार खुशी में है। मिथुन की मां जरिया देवी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उनका बेटा पिछले करीब सात सालों से ड्रीम-11 खेल रहा था। वह ईंट-भट्टे पर काम करता था। बाद में ट्रक चलाने लगा। उन्होंने ड्रीम-11 खेलने से कई बार बेटे को मना भी किया था। हालांकि वह चुपचाप गेम खेलता रहा। 

अकेले की बच्चों की परवरिश : जरिया देवी एक तरफ चार करोड़ रुपये को लेकर खुश थीं, तो दूसरी ओर वे भावुक भी नजर आईं। उन्होंने बताया कि 15 साल पहले ही उनके पति का देहांत हो गया था। पति के जाने के बाद उन्होंने अकेले ही किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश की। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। ईंट-भट्टे पर काम करके घर चल रहा था। 

तीन बेटों में सबसे छोटा है मिथुन : अब बेटे की इस जीत से इस परिवार की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। मां ने कहा कि तीन बेटे हैं जिसमें से मिथुन सबसे छोटा है। बताया जाता है कि मिथुन ने रविवार (18 मई, 2025) को राजस्थान और पंजाब की टीम बनाई थी। इस टीम ने मिथुन की तकदीर बदल दी। नवादा के रहने वाले मिथुन टीम बनाने में तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 1183.5 अंक मिले। मैच समाप्ति के बाद पता चला कि उन्होंने चार करोड़ रुपये जीत लिए हैं। अब इस खबर के आने के बाद गांव में लोग मिथुन से मिलने पहुंच रहे हैं। हालांकि परिजनों ने मिथुन को कहीं दूसरे जगह भेज दिया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट