पटना के IGIMS में डॉक्टरों कर दिखाया कमाल, बिना बेहोश किए कर दिया हार्ट सर्जरी, पेशेंट सुनता हनुमान चालीसा
राजधानी पटना के IGIMS में एक अनोखा सर्जरी हुई है। बुजुर्ग मरीज को बेहोश किए बिना पहली बार ओपेन हार्ट सर्जरी की गई। लगभग डेढ़ घंटे की सर्जरी के दौरान दरभंगा के कुशेश्वर स्थान निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग हनुमान चालीसा सुनते रहे और बीच-बीच में डॉक्टरों से बात करते रहे
PATNA: राजधानी पटना के IGIMS में एक अनोखा सर्जरी हुई है। बुजुर्ग मरीज को बेहोश किए बिना पहली बार ओपेन हार्ट सर्जरी की गई। लगभग डेढ़ घंटे की सर्जरी के दौरान दरभंगा के कुशेश्वर स्थान निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग हनुमान चालीसा सुनते रहे और बीच-बीच में डॉक्टरों से बात करते रहे। यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। अब मरीज की हालत स्थिर है। यह ऑपरेशन अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के अध्यक्ष डॉ। शील अवनीश और उनकी टीम ने किया।
आपको बता दें कि मरीज की हालत अब स्थिर है। यह ऑपरेशन अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर शील अवनीश और उनकी टीम ने किया है। पूरे सर्जरी के दौरान मरीज डॉक्टरों से बात भी करते रहे। अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि मरीज के हृदय में 99% ब्लॉकेज था। राज्यभर के कई सरकारी और निजी अस्पताल में मरीज की स्थिति को देखकर ऑपरेशन नहीं किया गया।
डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि पूरे विश्व में 10 लाख मरीजों में से एक मरीज के इस तरह के ऑपरेशन की जरूरत होती है। ऐसे ऑपरेशन में जोखिम भी बहुत होता है क्योंकि मरीज को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया था। बहुत ही अनुभवी सर्जनों और विशेषज्ञ एनेस्थीसिया की टीम होने से ही यह संभव हो सका है। मरीज पूरे सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा सुनता रहा।
ऑपरेशन के दो घंटे के बाद मरीज को सामान्य भोजन भी दिया गया और उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। तीन- चार दिनों में अस्पताल से मरीज को छुट्टी भी मिल जाएगी। इस दुर्लभ सर्जरी के सफल होने पर आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार, उपनिदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने पूरी टीम को बधाई दी है।