उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया मणि लक्ष्मी तीर्थ का शिलान्यास, कहा-10 साल में विकसित राज्य बनेगा बिहार

पटनासिटी के गुलजारबाग में आज ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी कमलदाह जैन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने श्री स्थूलीभद्र श्रेष्ठीसुदर्शन जैन श्वेतांबर मणीलक्ष्मी तीर्थ (कमलदह) में बनने वाले भव्य नवनिर्मित जैन मंदिर के भूमि पूजन एवं शिला स्थापना समारोह में शामिल होकर शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया मणि लक्ष्मी तीर्थ का शिलान्यास, कहा-10 साल में विकसित राज्य बनेगा बिहार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : पटनासिटी के गुलजारबाग में आज ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी कमलदाह जैन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने श्री स्थूलीभद्र श्रेष्ठीसुदर्शन जैन श्वेतांबर मणीलक्ष्मी तीर्थ (कमलदह) में बनने वाले भव्य नवनिर्मित जैन मंदिर के भूमि पूजन एवं शिला स्थापना समारोह में शामिल होकर शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 कार्यक्रम स्थल पर जैन समाज के लोगों की भारी उपस्थिति रही और पूरे परिसर में धार्मिक माहौल के साथ भक्ति की गूंज सुनाई देती रही। सम्राट चौधरी ने शिलान्यास के बाद कहा कि यह तीर्थस्थल न सिर्फ आध्यात्मिक केंद्र बनेगा, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान भी देगा।

उन्होंने आगे कहा कि मन से कह रहा हूं, आने वाले 10 वर्षों में बिहार तरक्की और उन्नति की नई ऊंचाइयों को छुएगा। बिहार अब विकसित प्रदेश बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सेल-अनाज अनुष्ठान में भी भाग लिया और जैन समाज की परंपराओं के संरक्षण की सराहना की। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर धार्मिक आयोजन तक प्रशासन की पूरी तत्परता दिखी।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट