पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने की बड़ी पहल, एसएसपी के निर्देश पर विद्यालयों में सुरक्षा-सतर्कता कार्यक्रम आयोजित
वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के. शर्मा के निर्देशन में लहसुना थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सुरक्षा, सतर्कता एवं पुलिस पर विश्वास की भावना को और सुदृढ़ करना था।
PATNA : वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के. शर्मा के निर्देशन में लहसुना थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सुरक्षा, सतर्कता एवं पुलिस पर विश्वास की भावना को और सुदृढ़ करना था।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति में डयल 112 के माध्यम से त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने तथा पुलिस की 24×7 उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान, साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सावधानियों से अवगत कराया गया तथा उन्हें साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही, छात्र-छात्राओं को यह भी जानकारी दी गई कि साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें अथवा नजदीकी साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस की इस पहल की विद्यार्थियों ने जमकर सराहना की और कहा कि इन महत्वपूर्ण जानकारी से अपने अभिभावकों को भी अवगत कराएंगे।
विद्यार्थियों ने कहा कि पुलिस की इस पहल से जहां एक ओर उनका विश्वास बढ़ा है, वहीं अब वे किसी भी आपात स्थिति में बेहिचक पुलिस की सेवा लेने के लिए भी तत्पर हुए हैं। बिहार पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है।
rsinghdp75