बिल्डर से रंगदारी मांगने में आरोपित दानापुर के आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने किया सरेंडर, बेऊर जेल में किया गया शिफ्ट
दानापुर के कोथवां में अपार्टमेंट निर्माण करा रहे बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रूपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

DANAPUR : दानापुर के कोथवां में अपार्टमेंट निर्माण करा रहे बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रूपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के बाद विधायक रीतलाल यादव को बेऊर जेल भेज दिया गया है। आरजेडी विधायक के साथ उनके भाई पिंकू यादव, चीकू यादव, श्रवण यादव ने भी कोर्ट में सरेंडर किया है। सभी चार आरोपितों को बेउर जेल भेज दिया गया है।
रीतलाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। मुझे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। उन्होंने अपनी जान पर खतरे की आशंका भी जताई है। 11 अप्रैल को उनके ठिकानों पर पुलिस और एसटीएफ ने रेड की थी। उस दौरान उनके घर से 77 लाख के ब्लैंक चेक मिले थे। उसके बाद से वे फरार चल रहे थे। बुधवार को बीजेपी ने पोस्टर जारी कर उन्हें फरार बताते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की थी।
इसके बाद गुरूवार को उन्होंने एसीजेएम-5 प्रियंका कुमारी के कोर्ट में अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ सरेंडर कर दिया। रीतलाल यादव के वकील ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। प्राथमिकी में नामजद सभी चार लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि पटना पुलिस रीतलाल यादव को काफी समय से तलाश रही थी, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे। 11 अप्रैल को पुलिस ने कोथवां स्थित उनके आवास पर छापेमारी की थी, जहां से दस लाख रूपये नकद, 77 लाख के ब्लैंक चेक, जमीन के कई डीड और अन्य कागजात बरामद किए गए थे।
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में विधायक और उनके सहयोगी पुलिस की गिरफ्त से बच निकले थे। दरअसल, बिल्डर कुमार गौरव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रीतलाल यादव ने उनसे रंगदारी मांगी है और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को उन्होंने ऑडियो टेप भी उपलब्ध कराया था। इसके बाद ही पुलिस ने उनके ठीकाने पर दबिश दी थी।