भंगेड़ी हैं सीएम नीतीश, गांजा पीकर आते हैं सदन में, राबड़ी देवी बोलीं- महिलाओं को बेइज्जत करना नीतीश कुमार की आदत

बिहार विधानमंडल में चल रहे बजट सत्र का नौवां दिन भी हंगामेदार रहा। एक तरफ जहां विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा परिसर में गले में बोर्ड लगाकर जोरदार हंगामा किया

भंगेड़ी हैं सीएम नीतीश, गांजा पीकर आते हैं सदन में, राबड़ी देवी बोलीं- महिलाओं को बेइज्जत करना नीतीश कुमार की आदत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार विधानमंडल में चल रहे बजट सत्र का नौवां दिन भी हंगामेदार रहा। एक तरफ जहां विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा परिसर में गले में बोर्ड लगाकर जोरदार हंगामा किया, वहीं विधानपरिसद में सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच खूब नोक-झोंक हुई। जिसके बाद सीएम के बयान से नाराज होकर आरजेडी के तमाम विधान पार्षद सदन से बाहर निकल आए और पोर्टिको के गेट पर धरने पर बैठ गए। बिहार की पूर्व मुखिया राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर बड़ा इल्जाम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं का अपमान किया है। ये उनकी आदत हो गई है। सीएम बार-बार सदन में मुझे बेइज्जत करने का काम कर रहे हैं

राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'भंगेड़ी' बताते हुए आरोप लगाया कि सीएम सदन में भांग-गांजा पीकर आते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं को कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. बार-बार महिलाओं को बेइज्जत करते हैं. वह कहते हैं कि 2005 से पहले महिलाएं कपड़े नहीं पहनती थी. हम पूछना चाहते हैं कि भारत सरकार और राज्य सरकार से कि क्या पहले की महिलाएं बिना कपड़ों के ही रहती थी? पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे सदन में दूसरी बार बेइज्जत किया है.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि भंगेड़ी हैं, भांग-गांजा पीकर आते हैं हाउस में. अंट-शंट बोलते हैं महिलाओं को. महिलाओं का अपमानित करते हैं. पूरे बिहार की महिलाओं को, हमको भी सदन में भी बेइज्जत करते हैं. आरोप लगाते हैं कि 2005 से पहले कोई कपड़ा पहनती था? हम पूछना चाहते हैं कि नीतीश कुमार और माननीय प्रधानमंत्री से भी कि उनके घर की महिलाएं कपड़ा पहनती थी कि नहीं?

राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोगों के लिए सभी जाति-धर्म की महिलाएं एक समान है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार महिलाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी भी दूसरी बार सदन में बेइज्जती की है. इसलिए हमलोगों ने तय किया है कि आज सदन के अंदर नहीं जाएंगे.

आरजेडी नेता राबड़ी देवी कहा कि नीतीश कुमार के पीछे चार-पांच आदमी खड़े हैं. वही लोग जो सिखाते हैं और उनके कान में बोलते हैं, सीएम वही बात बोलते हैं. पूर्व सीएम ने नाम लेते हुए कहा कि ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी और अशोक चौधरी जैसे लोग मुख्यमंत्री का कान फूंकते रहते हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार असल में भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं.