BPSC 67वीं CCE का फाइनल रिजल्ट जारी, अमन आनंद ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर निकिता कुमारी, देखें लिस्ट

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने शनिवार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा(सीसीई) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें 802 वैकेंसी के लिए 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

BPSC 67वीं CCE का फाइनल रिजल्ट जारी, अमन आनंद ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर निकिता कुमारी, देखें लिस्ट
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने शनिवार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा(सीसीई) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें 802 वैकेंसी के लिए 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इस परीक्षा में अमन आनंद ने बाजी मारी है और पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, निकिता कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया है।  बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

आपको बताते चलें कि बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेंट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12, एक्साइस सुपरिटेंडेंट के लिए 2, सब रजिस्ट्रार, जॉइंट सब रजिस्ट्रार के लिए 5 का चयन हुआ है।

रैंक, रोल नंबर और नाम, किस सेवा में हुआ चयन - टॉपरों की लिस्ट देखें

1. 1667077 अमन आनंद बिहार प्रशासनिक सेवा -

2 552382 निकिता कुमारी बिहार प्रशासनिक सेवा -

3. 517318 अंकिता चौधरी बिहार प्रशासनिक सेवा

4. 302803 खालिद हयात- बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )

5. 439257 ऋषव आनंद- बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )

6. 565287 प्रियांशु कुमार असिस्टेंट प्लान ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर

7. 512549 अपेक्षा मोदी- बिहार प्रशासनिक सेवा

8. 656873 सोनल सिंह बिहार प्रशासनिक सेवा

9. 236259 मुकेश कुमार यादव बिहार प्रशासनिक सेवा

10. तरूण कुमार पांडे - बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी)

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट