महागठबंधन में तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा खुलासा
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, तेजस्वी के नेतृत्व में ही महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा।

PATNA : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, तेजस्वी के नेतृत्व में ही महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा। चुनाव में अगर महागठबंधन की जीत होती है तो मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे।
अखिलेश सिंह से पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस ने कहा है कि नीतीश जी सत्ता के लोभ में भाजपा के साथ चले गए? उन्होंने कहा कि बिल्कुल ठीक कहा है। नीतीश कुमार महागठबंधन में आए थे अपनी कुर्सी बचाने के लिए और वहां भी अगर हैं तो अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही हैं। उनसे पूछा गया कि मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में लोग नहीं पहुंचे, कुर्सी खाली थी? उन्होंने कहा ऐसी बात नहीं है, धूप बहुत ज्यादा थी। लोग कुर्सी छोड़कर इधर-उधर थे।
अखिलेश सिंह की नाराजगी और किसी दल में जाने की संभावनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कहीं जानेवाला नहीं हूं। मैं कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता हूं, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसे पूरा करूंगा। भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन किया है, उनको तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी ने बोस्टन में कहा है कि ईवीएम सेट है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही कहा, हम लोगों की मांग है कि बैलेट से चुनाव हो। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के द्वारा यह बयान दिए जाने पर कि बिहार की जनता हमें बुला रही है, उनके पार्टी के द्वारा यह कहे जाने पर कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, अखिलेश सिंह ने कहा कि करना ही चाहिए, सभी लोगों को बिहार आकर बिहार की चिंता करनी चाहिए।