राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में दो लोग घायल
राजधानी पटना के मरीन ड्राइव स्थित कृष्ण घाट के पास सुबह-सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) भेजा गया।

PATNA : राजधानी पटना के मरीन ड्राइव स्थित कृष्ण घाट के पास सुबह-सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार मौके पर ही घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों की पहचान और उनकी स्थिति की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट