बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का बड़ा ऐलान, पहले चरण में असफल हुए अभ्यर्थी 5 नवंबर से करें अप्लाई, परीक्षा पैटर्न में बदलाव..

बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी ने शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। शनिवार को बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। बीपीएससी के फेज-1 में असफल हुए अभ्यर्थी कल यानी रविवार 5 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे।

बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का बड़ा ऐलान, पहले चरण में असफल हुए अभ्यर्थी 5 नवंबर से करें अप्लाई, परीक्षा पैटर्न में बदलाव..

PATNA: बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी ने शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। शनिवार को बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। बीपीएससी के फेज-1 में असफल हुए अभ्यर्थी कल यानी रविवार 5 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 तय की गई है।

आपको बता दें कि शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में बीपीएससी ने परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किया है। इस बार पिछले बार की तरह तीन दिनों में नहीं एक ही दिन में परीक्षा ले ली जाएगी। भाषा (अहर्ता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा। इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए 9 मार्क्स लाना होगा।

शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कुल 150 प्रश्नों की होगी। 30 क्वालिफाइंग नेचर वाले होंगे। ये भाग एक होगा। भाग दो पिछली बार वाला 40 और 80 का होगा। बताते चलें कि पहली वाली शिक्षक भर्ती में टाई ब्रेकर डेट ऑफ बर्थ से तय हुआ था। ये समान होने पर नाम के अल्फाबेट देखे गए थे। अब नई शिक्षक भर्ती में इसमें बदलाव किया गया है। भाषा वाला 30 नंबर को तो क्वालिफाइंग होगा। भाग दो (40 और 80 मार्क्स 120 मार्क्स) में जब टाइ होगा तो फिर मुख्य पेपर - (भाग-3) के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। अगर इसके मार्क्स भी बराबर होंगे तो भाषा वाले क्वालिफाइंग नेचर के पेपर के मार्क्स देखे जाएंगे।

अहम तिथियां : बीपीएससी शिक्षक भर्ती दूसरा चरण

निबंधन एवम् भुगतान प्रारंभ करने की तिथि- 05 नवंबर 2023-14 नवंबर 2023

विलम्ब शुल्क के साथ निबंधन एवम् भुगतान की अंतिम तिथि- 17 नवंबर 2023

ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 10 नवंबर 2023 -

ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 25 नवंबर 2023 (अविस्ताणीय)