छेड़खानी पर गुस्साई पटना लॉ कॉलेज की छात्राएं बॉयज़ हॉस्टल में घुसकर किया ज़बरदस्त हंगामा।
पटना के मीठापुर स्तिथ चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी में घूम रही छात्र के साथ उसकी ही क्लास के एक छात्र ने छेड़खानी की। इसके बाद छात्राअपने हॉस्टल में जाकर सहपाठियों को घटना बताई। इससे आक्रोशित छात्राएं देर रात ही कैंपस स्तिथ बॉयज़ हॉस्टल में घूस गईं और जमकर हंगामा किया।
1.
Nbc24 desk:- पटना के मीठापुर स्तिथ चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी में घूम रही छात्र के साथ उसकी ही क्लास के एक छात्र ने छेड़खानी की। इसके बाद छात्राअपने हॉस्टल में जाकर सहपाठियों को घटना बताई। इससे आक्रोशित छात्राएं देर रात ही कैंपस स्तिथ बॉयज़ हॉस्टल में घूस गईं और जमकर हंगामा किया। विश्विघालय प्रशासन ने मामले को शांत कराना चाहा, लेकिन छात्राएं नहीं मानी।
इसके बाद विश्विविघालय प्रशासन ने जक्कनपुर ठाणे को सुचना दी। थाना अध्यक्ष ने उग्र छात्राओं को आरोपी युवक के खिलाफ करवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्राएं शांत हुई। आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर ली गयी है।
वही छेड़खानी की शिकार छात्रा के मुताबिक वह रात में कॉलेज कैंपस में टहल रही थी। इस दौरान उसका अपनी क्लास के छात्र से आमना-सामना हुआ। और उसने उसके साथ छेड़खानी की। ऐसा करने के बाद आरोपी छात्र अपने हॉस्टल में चला गया व्.थाना अध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह का कहना है की घटना के बाद से आरोपी छात्र फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही उसके सभी करीबी दोस्तों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।