वृद्धाश्रम पहुंचे पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, बुजुर्गों को दिया सकारात्मक संदेश
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू गुलजारबाग स्थित सहारा वृद्धाश्रम (हेल्पेज इंडिया) पहुंचे। इस दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध महिलाओ एवं पुरुषों से उन्होंने आत्मीय मुलाकात की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वृद्धजनों से उन्होंने कहा कि जीवन में आई पीड़ाओं और कठिनाइयों को पीछे छोड़कर सकारात्मक मनोभाव बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है।
PATNA : पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू गुलजारबाग स्थित सहारा वृद्धाश्रम (हेल्पेज इंडिया) पहुंचे। इस दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध महिलाओ एवं पुरुषों से उन्होंने आत्मीय मुलाकात की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वृद्धजनों से उन्होंने कहा कि जीवन में आई पीड़ाओं और कठिनाइयों को पीछे छोड़कर सकारात्मक मनोभाव बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बुजुर्गों से आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी एक-दूसरे को भाई-बहन की तरह समझें और एक-दूसरे के दुःख. दर्द को महसूस करें। इससे जीवन में मानसिक शांति और सुकून प्राप्त होता है।
इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के महानिबंधक प्रदीप कुमार मलिक, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के सदस्य सचिव पवन कुमार पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना की सचिव पल्लवी आनंद, वृद्धाश्रम के अधीक्षक दीपक कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विकास कुमार, पटनासिटी के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय, पटना सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर पंडित भी मौजूद रहे।
rsinghdp75