संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर पटना के रामजीचक गंगा घाट पर भव्य आरती, राज्यपाल भी हुए शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज पटना के रामजीचक गंगा घाट पर गंगा समग्र एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
DANAPUR : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज पटना के रामजीचक गंगा घाट पर गंगा समग्र एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद भी संघ के शताब्दी समारोह के तहत आयोजित गंगा आरती में सम्मिलित हुए। गंगा आरती के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद और दीपों की रौशनी से पूरा गंगा घाट भक्तिमय माहौल में सराबोर नजर आया।कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु, स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिक पहुंचे और मां गंगा की आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
गंगा समग्र एवं संस्कृति परिषद के सदस्यों ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर समाज को संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है। गंगा आरती के समापन पर अतिथियों ने मां गंगा से देश की सुख-समृद्धि और सामाजिक समरसता की कामना की। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
rsinghdp75