रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल: बिहार ने मणिपुर को 568 रनों से हराकर खिताब अपने नाम

वहीं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जियाउल आरफीन ने कहा कि- "रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का खिताब जीतना बिहार क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत, टीम प्रबंधन की योजना और कोचिंग स्टाफ के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जताई।"

रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल: बिहार ने मणिपुर को 568 रनों से हराकर खिताब अपने नाम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम ने मणिपुर के खिलाफ प्रभावी और एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 568 रनों से जीत दर्ज की। चार दिवसीय इस खिताबी मुकाबले में बिहार ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों विभागों में संतुलन बनाए रखा और शुरुआत से अंत तक मैच पर नियंत्रण कायम रखा।

पहली पारी में बिहार ने 522 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम 264 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में बिहार ने 119.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर पारी घोषित की। इस पारी में पियूष कुमार सिंह ने दोहरा शतक जड़ते हुए टीम की बढ़त को निर्णायक स्तर तक पहुँचाया। पियूष ने नाबाद 216 रनों कि एक प्रभावी पारी खेली। इनके अलावा मध्यक्रम में खालिद 81, बिपिन सौरभ 52 और प्रताप ने 90 रन का उपयोगी योगदान दिया।

568 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम दूसरी पारी में 56.1 ओवर में 195 रन पर ऑलआउट हो गई। बिहार की ओर से सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि प्रशांत कुमार सिंह 2 विकेट, आकाश राज और प्रताप ने नियंत्रित गेंदबाज़ी करते हुए 1-1 विकेट चटकाया और विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार और ट्रॉफी वितरण समारोह में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जियाउल आरफीन ने सबसे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों, मैच ऑफिशल्स और रेफरी को सम्मानित किया। इसके बाद विजेता टीम बिहार को ट्रॉफी प्रदान की।

इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री हर्षवर्धन ने कहा कि - "बिहार की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और निरंतरता के साथ खेल दिखाया है, जिसका परिणाम फाइनल में निर्णायक जीत के रूप में सामने आया। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।"

वहीं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जियाउल आरफीन ने कहा कि-  "रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का खिताब जीतना बिहार क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत, टीम प्रबंधन की योजना और कोचिंग स्टाफ के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जताई।"

सचिव साहब ज़िआउल अरफीन ने बिहार टीम के सभी खिलाड़ी एवं सपोर्ट स्टाफ के रूप में शामिल नंदन सिंह (टीम मैनेजर), विनायक सामंत  (हेड कोच), असिस्टेंट कोच संजय कुमार और कुमार मृदुल, डॉक्टर हेमेंदु (फिजियो), और S&C कोच गोपाल को भी शुभकामनायें दी और योगदान को सराहनीय बताते हुए धन्यवाद किया। इस जीत के साथ बिहार की टीम ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का खिताब अपने नाम किया और पूरे सत्र में किए गए सामूहिक प्रयास को सार्थक रूप दिया।

Match Details-

Tournament: RANJI TROPHY PLATE

Match: Bihar vs Manipur

Toss: Manipur won the Toss and elected to Field

Venue: Moin Ul Haq Stadium, Patna

On-Field Umpires: Anil Dandekar, M Mohamed Rafi

Referee: Sanjay Susanta Raul

Result: Bihar Won By 568 Runs (Winners)

Player Of The Match: S Gani (Bihar)

Player Of The Series : Pheirojam Jotin Singh

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट