2000 की नोटवापसी शुरु एक बार मे केवल 10 नोट बदलेंगे, पहचान पत्र की जरूरत नहीं

2000 की नोटवापसी शुरु एक बार मे केवल 10 नोट बदलेंगे, पहचान पत्र की जरूरत नहीं सोमवार को पटना स्थित रिजर्व बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में राज्य के सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारियों की बैठक हुई जहां इससे जुड़े नियमों पर चर्चा हुई। बिहार सहित पूरे देश में आज से 2000 के नोट बदले जाएंगे।

2000 की नोटवापसी शुरु एक बार मे केवल 10 नोट बदलेंगे, पहचान पत्र की जरूरत नहीं
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC 24 DESK - 2000 की नोटवापसी शुरु एक बार मे केवल 10 नोट बदलेंगे, पहचान पत्र की जरूरत नहीं

सोमवार को पटना स्थित रिजर्व बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में राज्य के सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारियों की बैठक हुई जहां इससे जुड़े नियमों पर चर्चा हुई। बिहार सहित पूरे देश में आज से 2000 के नोट बदले जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कि ओर से नए नोटो के प्रचलन की सूचना के बाद अब बैंकों की ओर से इसे बदलने व जमा करने की प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ हो गई है। सोमवार को राज्य के सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों से ग्राहकों की पूरी सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश दिया गया। 

सभी बैंकों के शाखाओं में नोट बदली के लिए विशेष काउंटर बनाने को कहा गया है। यही नही जिन शाखाओं में मैनपावर की कमी होगी, वहां कैश काउंटर से ही नोट बदली सुनिश्चित करना है। 

नोट वापसी से जुड़े जरूरी नियम :- 

⇒ बैंकों में एक बार में दो हजार के 10 नोट यानी 20,000 हजार रुपये

⇒ नोट बदलने की प्रक्रिया पूरी फ्री है।

⇒ ग्राहकों को कोई पहचान पत्र आदि देने की जरूरत नहीं होगी। 

⇒ 2000 के नोट बैंक में जमा कराने के लिए केवल 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।