सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर को दी 851 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कहा- PMCH बनेगा देश का सबसे बड़ा अस्पताल बना

सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर को दी 851 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कहा- PMCH बनेगा देश का सबसे बड़ा अस्पताल बना
Image Slider
Image Slider
Image Slider

मुजफ्फरपुर-समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री रामकृपाल यादव सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार ने विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही 851 करोड़ की 172 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को ओर से लगाए गए कई स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। समृद्धि यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण में नीतीश कुमार ने योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की।

बैठक के साथ एक सभा को भी संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर महिला को 10 हजार रुपये दिए गए। और जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम ने कहा कि अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए नए रोजगार कौशल विकास विभाग का गठन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि हमारा दूसरा लक्ष्य है- समृद्ध उद्योग और सशक्त बिहार। इसके लिए उद्योग लगाने पर पूरा जोर दिया जाएगा। सभी जिलों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। नए बड़े उद्योगों के लिए मुफ्त भूमि एवं अनुदान दिया जा रहा है। बंद पुरानी चीनी मीलों को चालू किया जाएगा।

तीसरा लक्ष्य है कृषि, प्रगति प्रदेश की, समृद्धि बिहार की। कृषि बिहार के लिए पहले से ही काफी काम किया गया है। इस क्षेत्र में और तेजी से विकास के लिए एक नए बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम की स्थापना की गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सड़कों का जाल बिछाने से अब सुदूर इलाकों से पटना पहुंचना बेहद आसान हो गया है। 2016 तक जो सफर 6 घंटे में तय होता था, वह अब घटकर 5 घंटे रह गया है। अब कहीं से भी पटना 5 घंटे में पहुंचा जा सकता है। बिजली के क्षेत्र में 2018 में 'हर घर बिजली' का लक्ष्य पूरा करने के बाद अब सरकार हर घर सोलर पैनल लगाने की दिशा में काम कर रही है, ताकि उपभोक्ताओं को मुफ्त और स्वच्छ ऊर्जा मिल सके।

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि 2006 से अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज की सुविधा शुरू की गई थी। इसका परिणाम है कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में हर महीने औसतन 12,600 मरीज इलाज करा रहे हैं। राज्य में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5400 बेड के साथ देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है। IGIMS में भी क्षमता विस्तार कर 3000 बेड की व्यवस्था की गई है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधीर ने कहा कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के साथ-साथ क्षेत्र के सड़क नेटवर्क को भी विस्तार दिया जाएगा। गंडक नदी से ऊपर समस्तीपुर तक नई सड़क कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी और यहां एक आधुनिक नया टाउनशिप भी विकसित होगा। इसके अलावा, मेट्रो परियोजना के लिए डीपीआर (DPR) तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है।