दही-चूड़ा के बाद 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सूबे की जनता से करेंगे संवाद, कई योजनाओं के करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्यव्यापी यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है। जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी 2026 से मुख्यमंत्री ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत वे पूरे बिहार का दौरा कर विकास योजनाओं की जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी सीएम की यात्रा पश्चिमी चंपारण से शुरू हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस यात्रा को लेकर जिलों के डीएम-एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है।
कैबिनेट विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री का 16 जनवरी 2026 से जिलावार 'समृद्धि यात्रा' कार्यक्रम निर्धारित है। मुख्यमंत्री द्वारा जिलों में भ्रमण के दौरान प्रगति यात्रा एवं सात निश्चय से संबंधित योजनाओं तथा जिले की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा सिर्फ निरीक्षण तक ही सीमित नहीं है। नीतीश कुमार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, सिंचाई, पीने के पानी, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की मौके पर समीक्षा करेंगे। जहां भी जरूरत होगी, तुरंत निर्देश दिए जाएंगे और कई जगहों पर परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। कई जिलों में, मुख्यमंत्री स्थानीय प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षकों, डॉक्टरों और आम नागरिकों से भी बातचीत करेंगे।
dhananjaykumarroy