आज से CM नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का आगाज, मधुबनी को देंगे 391 करोंड़ की सौगात, अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा

आज से CM नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का आगाज, मधुबनी को देंगे 391 करोंड़ की सौगात, अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

पटना: सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरु हो रहा है...सीएम नीतीश आज दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत मधुबनी से करेंगे। मधुबनी को सीएम 391  करोड़ की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री मधुबनी जिले में विकास कार्यों का पिटारा खोलेंगे। वे 298 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 101 नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि 93 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 294 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री मधुबनी जिले में विकास कार्यों का पिटारा खोलेंगे। वे 298 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 101 नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि 93 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 294 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों से योजनाओं को लेकर फीडबैक भी लेंगे।

यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का आकलन करना और ‘सात निश्चय-2’ और ‘सात निश्चय-3’ के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना है। मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करेंगे, जनता से सीधा संवाद करेंगे और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

जारी शेड्यूल के अनुसार ‘समृद्धि यात्रा’ के दूसरे चरण के तहत 27 से 29 जनवरी तक मिथिलांचल के जिलों के दौरे पर रहेंगे।