रात के अँधेरे में युवक को गर्लफ्रेंड से मिलना पड़ा महंगा

अब तक तो बस फिल्मो में ये देखने को मिलता था की लोग पकडुआ विवाह करवा देते हैं पर अब असल जिंदगी में भी लोग ऐसा करवा देते हैं। ऐसी एक घटना सामने आयी है जब रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गाँव वाले ने जबरन शादी करा दी ।

रात के अँधेरे में युवक को गर्लफ्रेंड से मिलना पड़ा महंगा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - अब तक तो बस फिल्मो में ये देखने को मिलता था की लोग पकडुआ विवाह करवा देते हैं पर अब असल जिंदगी में भी लोग ऐसा करवा देते हैं। ऐसी एक घटना सामने आयी है जब रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गाँव वाले ने जबरन शादी करा दी ।

हम आपको बता दे कि जब दोनों प्रेमी युगल मुलाकात कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा। पहले तो युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और बाद में बिना बैंड बाजा और बगैर बाराती के दोनों की शादी करा दी। घटना परसा थाना क्षेत्र के चकसहबाज गांव की है।

आपको बताते चलें कि, भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव के रहने वाले मनीष कुमार का चकशहबाज गांव की रहने वाली आरती कुमारी से पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों प्रेमी युगल लोगों की नजरों से बचकर एक दूसरे से कई बार मिल चुके थे। बीते बुधवार को भी मनीष अपनी गर्लफ्रेंड आऱती से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था। जिसकी भनक आरती के परिजनों और ग्रामीणों को लग गई।

ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल को रंगेहाथ धर दबोचा और युवक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचायत की पहल पर दोनों प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय हुआ। मनीष शादी करने से लगातार इनकार कर रहा था लेकिन बावजूद इसके तुरंत शादी का मंडप तैयार किया गया और दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने गांव लौट गया।