प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां पर अपमानजनक टिप्पणी पर जताया दुख, भाजपा ने किया 3 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सरकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे।

PATNACITY : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सरकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत भाजपा कार्यकर्ता पटना साहिब में जुटे। प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान आयुष्मान कार्ड, हर घर शौचालय, फ्री राशन योजना जैसी केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। लेकिन इस कार्यक्रम का सबसे भावुक पल तब आया जब पीएम मोदी ने कहा कि “मेरी मां को गाली दी गई। यह केवल मेरी मां का अपमान नहीं बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है।”
उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मां का निधन हो चुका है, लेकिन फिर भी उन्हें अपमानित किया गया। मोदी ने अपने बचपन और राजनीतिक जीवन में मां की भूमिका को याद करते हुए भावुक अंदाज में कहा – “मेरी मां ने मुझे समाज सेवा का रास्ता दिखाया।”
उन्होंने कांग्रेस और राजद समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं कार्यक्रम के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिन्होंने मां का अपमान किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसी बीच भाजपा नेताओं ने मंच से 3 सितंबर (बुधवार) को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक ‘बिहार बंद’ का ऐलान किया है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट