इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी पर मचा हड़कंप, हैदराबाद जा रहे विमान को नागपुर डायवर्ट किया गया..
रविवार को एक बार फिर विमान में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 7308 को आनन-फानन में नागपुर डायवर्ट कर दिया गया।
HYDERABAD: रविवार को एक बार फिर विमान में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 7308 को आनन-फानन में नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते ही सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू कर दी गई।
आपको बता दें कि इससे पहले 22 अगस्त को मुंबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। यह फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट पर उतरी और उसे आइसोलेशन में ले जाया गया और सुबह 8.44 बजे तक यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया था।
पायलट ने सुबह करीब 7.30 बजे विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर इस खतरे की जानकारी दी थी। इस विमान में 135 यात्री सवार थे।विमान की गहन सुरक्षा जांच के बाद ही इमरजेंसी को हटाया गया। विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर फ्लाइ में बम है मैसेज लिखा मिला था।
जांच के बाद पता चला की धमकी महज एक अफवाह थी। मामले में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की उड़ान संख्या A657 में एक विशेष सुरक्षा अलर्ट पाया गया। विमान को सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम में उतरा गया और सुरक्षा एजेंसियां अनिवार्य जांच में जुट गईं। जांच के बाद विमान में कुछ भी नहीं मिला।