दरभंगा फुलवारीशरीफ के नया टोला में देश विरोधी अड्डे का खुलासा होने तथा इससे जुड़े तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी।

दरभंगा फुलवारीशरीफ के नया टोला में देश विरोधी अड्डे का खुलासा होने तथा इससे जुड़े तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस व जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े जिन 26 लोगों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है

1.

Nbc24 desk:- दरभंगा फुलवारीशरीफ के नया टोला में देश विरोधी अड्डे का खुलासा होने तथा इससे जुड़े तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस व जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े जिन 26 लोगों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात-दिन एक कर दिया है।

इसी कड़ी मे दरभंगा प्रशासन ने आज एसडीपीओ कृष्णा नंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने भिगो शेर मोहम्मद गली स्थित नुरुधिन जंगी के आवास पर छापेमारी की लेकिन आवास से कुछ भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हो पाई है वही आवास मे रह रहे परिजनों ने बताया कि वह कहीं बाहर रहते हैं यहां पिछले 3 साल से नहीं आए हैं। 

वही एसडीपीओ कृष्णा नंदन कुमार ने कहा ऊपर से मिले आदेश के अनुसार हमने उनके आवास पर छापेमारी की लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तुओं में बरामद नहीं हो पाया। दरभंगा जिला में तीन जगहों पर आज छापेमारी चल रही है अनुसंधान जारी है अगर जरूरत पड़ी तो दोबारा हम यहां आकर जाँच करेंगे।

Image Slider
Image Slider
Image Slider