“दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकी छोटा शकील बोल रहा हूं...22 जनवरी को राम मंदिर उड़ा दूंगा..”

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के आगमन से पहले राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि, धमकी के बाद तुरंत एक्शन में आई पुलिस ने धमकी देने वाले मो. इंतखाब को गिरफ्तार कर लिया है

“दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकी छोटा शकील बोल रहा हूं...22 जनवरी को राम मंदिर उड़ा दूंगा..”

ARARIA: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के आगमन से पहले राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि, धमकी के बाद तुरंत एक्शन में आई पुलिस ने धमकी देने वाले मो. इंतखाब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने 112 पर कई दफा फोन करके धमकी देते हुए कहा है कि वो 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर को बम से उड़ा देगा। पलासी थाना इलाके के बलुआ कालियागंज में रहने वाले मो. इंतखाब ने खुद को दाउद इब्राहिम गैंग का आतंकी छोटा शकील बताकर फोन किया था।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह खुद गिरफ्तार युवक से सघन पूछताछ की। पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल को जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति जो अपना नाम छोटा शकील बता रहा था और अपने आप को दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकी बता रहा था। वह इआरआरएस डायल 112 पर कई बार कॉल कर अयोध्या में राम मंदिर को 22 जनवरी 2024 को बम से उड़ने की धमकी दे रहा था। इसी दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉल डिटेल्स को तकनीकी शाखा को दिया गया। तकनीकी शाखा में जांच के बाद पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति का मोबाइल नंबर मो इब्राहिम के नाम से पंजीकृत है। इसके बाद पलासी थाना पुलिस ने छापेमारी कर धमकी देने वाले युवक को मोबिल के साथ गिरफ्तार किया गया।