पटना क्षेत्रीय मुख्यालय में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन
क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों, जवानों व महिलाओं ने स्थानीय जनता तथा जन-प्रतिनिधियों एवं नगर पालिका परिषद, अधिकारी व सफाईमित्रों के साथ मिलकर मत्माहपूर्ण तरीके में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 'स्वच्छता ही सेवा-2024" कार्यक्रम का आयोजन किया
PHULWARISHARIF : क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों, जवानों व महिलाओं ने स्थानीय जनता तथा जन-प्रतिनिधियों एवं नगर पालिका परिषद, अधिकारी व सफाईमित्रों के साथ मिलकर मत्माहपूर्ण तरीके में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 'स्वच्छता ही सेवा-2024" कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के सभी अधिकारियों, जवानों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद में पधारे अधिकारी व सफाईमित्रों एवं स्थानीय स्थानीय जनना तथा जन- प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कैम्प परिसर एवं आस-पास के ईलाके में साफ-सफाई की गई तथा स्थानीय व्यक्तियों को भी म्वच्छता का संदेश व महत्व समझाया गया।
इस अवसर पर बिग्रेडियर पी० के० जायसवाल, बीमाम, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना) द्वारा सभी अधिकारियों, जवानों, महिलाओं तथा उपस्थित सभी व्यक्तियों को सफाई करने का परामर्श एवं इसके फायदे की महत्ता का संदेश दिया गया, उन्होंने कहा कि "स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आस पास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए"। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा व्यक्तिगत व आस पास की सफाई करने की शपथ ली गई।इस कार्यक्रम में शामिल क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत-तिब्बन सीमा पुलिस बल के अन्य अधिकारियों द्वारा भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।अंत में स्थानीय मीडिया बंधु तथा कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों एवं जन-प्रतिनिधियों तथा नगर पालिका परिषद से पधारे अधिकारी व कार्यकर्ताओं को विग्रेडियर पी०के०जायसवाल, वी०एस०एम०, उप महानिरीक्षक व संचालक द्वारा धन्यवाद किया गया ।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट