राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। दिल्ली ले जाने से पहले मेडिकल चेकअप के लिए लालू को पारस ले जाया गया। हालांकि उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंच गई थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि लालू प्रसाद को पारस में भर्ती कराया गया है, वह भी पारस हॉस्पिटल पहुंच गईं।

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। दिल्ली ले जाने से पहले मेडिकल चेकअप के लिए लालू को पारस ले जाया गया। हालांकि उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंच गई थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि लालू प्रसाद को पारस में भर्ती कराया गया है, वह भी पारस हॉस्पिटल पहुंच गईं। पटना के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी थी, लेकिन दिल्ली जाने से पहले लालू को पटना के राजाबाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से छोटे बेटे तेजस्वी यादव उन्हें लेकर पारस पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पारस हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के बाद लालू को दिल्ली ले जाया जाएगा। राजाबाजार स्थित पारस हॉस्पिटल के बाहर राजद सुप्रीमो के समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव का ब्लड शुगर और बीपी दोनों बढ़ा हुआ है। घाव के कारण वे ज्यादा परेशान हैं। अस्पताल में उन्हें इंसुलीन दिया गया। साथ ही, बीपी कम करने की दवाइयां भी दी गई। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो उन्हें एयर इंडिया के विमान से दिल्ली ले जाया जा सकता है।
लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर आरजेडी कार्यकर्ता और समर्थक चिंतित हैं तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि लालू प्रसाद का सिंगापुर में 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी। वहीं वर्ष 2024 के सितंबर महीने में लालू प्रसाद यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी। इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। इसके अतिरिक्त भी वे नियमित रूप से डॉक्टरों के परामर्श में रहते हैं।